शिमला:हिमाचल में कांगड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आनंद शर्मा आज हिमाचल पहुंचेंगे. वे सबसे पहले दिल्ली से चंडीगढ़ आएंगे. इसके बाद उनका जिला सोलन के तहत रात को कसौली में रात्रि ठहराव का कार्यक्रम तय है. कल यानी 3 मई को सुबह आनंद शर्मा शिमला पहुंचेंगे और यहां कुछ देर रुकने के बाद सीधे धर्मशाला निकल जाएंगे. यहां पर उनका अब 1 जून तक रुकने का प्रोग्राम तय है. हिमाचल में आखिरी चरण में 1 जून को चार लोकसभा सीटों सहित छह विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है. ऐसे में अब आनंद शर्मा कांगड़ा में चुनाव प्रचार के लिए मोर्चा संभालेंगे.
कांगड़ा और हमीरपुर सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान
कांग्रेस ने सबसे आखिर में कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. मंडी और शिमला संसदीय सीट पर 13 अप्रैल को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. इस तरह से लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने कांगड़ा और हमीरपुर के चुनावी रण में अपने योद्धा उतरे हैं. वहीं, भाजपा ने मार्च महीने में ही चारों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद भाजपा के उम्मीदवार चुनाव प्रचार अभियान में भी कांग्रेस से काफी आगे हैं. वहीं, कांगड़ा और हमीरपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अब अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे. हिमाचल में मतदान के लिए अब एक महीना ही शेष बचा है.