सरगुजा:संभाग के किसानों के लिये एक अच्छी खबर है. अब रासायनिक खाद की गुणवत्ता जांच की सुविधा अंबिकापुर में शुरू हो सकेगी. इससे ना सिर्फ किसानों की परेशानी दूर होगी बल्कि आरोपियों पर कार्रवाई भी जल्द हो सकेगी.
सरगुजा में खाद जांच के लिए रासायनिक लैब: कई बार बाजार से नकली खाद मिलने की शिकायतें आती रहती हैं. किसानों की शिकायत पर विभाग जांच कर सैम्पल कलेक्ट करता है और इस सैम्पल को जांच के लिए रायपुर भेजना पड़ता था, इस प्रक्रिया में समय लग जाता था और उचित समय पर कार्रवाई या खाद की जांच नही हो पाती थी. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बजट में सरगुजा में खाद जांच के लिए रासायनिक लैब खोलने का प्रावधान किया है. जो किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा.
रासायनिक लैब के खुलने से किसानों द्वारा खेत में उपयोग किये जाने वाले रासायनिक खाद की गुणवत्ता जांच की जा सकेगी. इससे नकली खाद पर रोक लग सकेगी. अभी तक यहां से सैम्पल रायपुर भेजे जाते है. जिसमें समय और मैनपावर दोनो खर्च होता है. रासायनिक लैब खुलने से किसानों का फायदा होगा.-डॉ. प्रशांत, बायोटेक साइंटिस्ट
छत्तीसगढ़ का एक मात्र बायोटेक लैब भी अंबिकापुर में स्थापित है. इस लैब से संबंधित सभी जांच यहीं की जाती है, जिससे सरगुजा में बायोकेमिस्ट्री से जुड़े कई इनोवेशन संभव हो सके. मशरूम, वर्मी कंपोस्ट, होम कम्पोस्टिंग, ह्यूमिक एसिड जैसे कई प्रोडक्ट यहां तैयार किये गये. अब सरकार ने यहां रासायनिक लैब खोलने का प्रावधान किया है, जाहिर है इससे किसानों को तो मदद मिलेगी ही, इनोवेशन और प्रयोग के क्षेत्र में भी स्थानीय साइंटिस्ट आगे बढ़ सकेंगे.