राजस्थान

rajasthan

साइबर ठगों के खिलाफ अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध 785 नंबरों को कराया ब्लॉक - Alwar police took action

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 7:11 AM IST

देश में बढ़ रहे साइबर ठगी की वारदातों के बीच अलवर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 785 संदिग्ध मोबाइल और आईएमईआई नंबरों को ब्लॉक कराया है.

ACTION AGAINST CYBER THUGS,  785 SUSPICIOUS NUMBERS
साइबर ठगों के खिलाफ अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई. (Etv Bharat alwar)

अलवर.देश भर में लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामलों ने लोगों को परेशान कर रखा है. साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच साइबर ठगों के खिलाफ अलवर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. अलवर पुलिस की ओर से बदमाशों द्वारा ठगी के लिए उपयोग की जा रही मोबाइल सिम को ब्लॉक किया जा रहा है.

नंबरों को कराया ब्लॉकः अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार को अलवर जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर फ्रॉड में उपयोग होने वाली संदिग्ध मोबाइल नंबरों की पहचान कर कार्रवाई की गई है. इसके तहत 400 मोबाइल नंबर व 385 आईएमइआई नंबर सहित कुल 785 नंबरों को ब्लॉक करवाया गया है. आनंद शर्मा ने बताया कि अलवर पुलिस द्वारा लगातार इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके चलते मेवात क्षेत्र में अब साइबर ठगों के हौसले पस्त हुए हैं.

पढ़ेंः ऑपरेशन एंटी वायरस : साइबर ठगों की प्रोपर्टी जब्त करेगी पुलिस, संपत्ति का तलाश रही ब्यौरा - Campaign against cyber thugs

अलवर जिले का मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी की घटनाओं के चलते देश में बदनाम है. बढ़ती साइबर घटनाओं के चलते अन्य राज्यों की पुलिस भी अलवर में अपराधियों की दबिश के लिए आ चुकी है. प्रमुख रूप से बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों की पुलिस शामिल है. मेवात के बदमाश ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए अन्य राज्यों के फर्जी पते की सिम का इस्तेमाल करते हैं. साल 2023 में भी अलवर पुलिस ने साइबर ठगों पर कार्रवाई करते हुए करीब 80 हजार से ज्यादा नंबरों को ब्लॉक कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details