हरिद्वार: यूपी-उत्तराखंड में रेहड़ी पटरी, होटल, दुकान वालों के लिए नेम प्लेट के साथ ही नंबर लिखने के आदेश जारी किये गये हैं. अखाड़ा परिषद ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. अखाड़ा परिषद ने इस कदम को सराहनीय बताया है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के लिए जो निर्णय लिया है वह बहुच अच्छा है. उन्होंने कहा ये नियम कांवड़ मेले की नहीं बल्कि हमेशा के लिए पूरे देश में लागू होना चाहिए.
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने कहा कई लोग अपनी कमाई के चक्कर में शिव भक्त कांवड़िया का धर्म भ्रष्ट कर देते हैं. इतना ही नहीं कई बार देखा गया है कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं जिसमें कभी थूकते हुए तो कभी कुछ कभी कुछ करते हुए वीडियो सामने आते हैंं. ऐसे में हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है. उन्होंने कहा इस फैसले को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए.