हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व नैनीताल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट अपने चुनाव प्रचार में जगह-जगह कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी के तहत बीजेपी सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट शनिवार को चुनाव प्रचार से पहले रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पहुंचे. जहां उन्होंने मोक्ष द्वार पर सभी पूर्वजों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने चित्र शीला घाट पर स्थित कुमाऊं के कुलदेव देवी जिया रानी के दरबार में हाजिरी लगाई.
चित्राशिला घाट पहुंचे अजय भट्ट, कुमाऊं की कुलदेवी जिया रानी का लिया आशीर्वाद - Ajay Bhatt election campaign - AJAY BHATT ELECTION CAMPAIGN
नैनीताल लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट अजय भट्ट ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. अजय भट्ट हर दिन जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज अजय भट्ट चित्राशिला घाट पहुंचे. यहां उन्होंने कुमाऊं की कुलदेवी जिया रानी, शनि मंदिर में दर्शन किये.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 23, 2024, 4:20 PM IST
इस दौरान अजय भट्ट चित्रशिला घाट स्थित भगवान शनि के मंदिर में आशीर्वाद लेने भी पहुंचे. जहां काफी देर तक मंदिर में भगवान सारी की आराधना की. साथ में भगवान शिव के मंदिर में भी जाकर भगवान शिव को जलाभिषेक कर पूजा की अर्चना की. अजय भट्ट ने कहा वह चुनाव प्रचार से पहले भगवान का दर्शन करते हैं. शनिवार के दिन चित्रशाला घाट स्थित शनि मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान शनि का आशीर्वाद लिया. इसके अलावा चित्रशिला घाट पर दुनिया से चले गए सभी आत्माओं से आशीर्वाद लिया. इसके अलावा जिया रानी के दरबार में पहुंचे. जहां कुमाऊं की कुलदेवी जिया रानी का दर्शन किये. उन्होंने कुलदेव देवी जिया रानी की वीर गाथाएं पूरे उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में जानी जाती हैं. हर साल यहां पर जिया रानी के दरबार में जागर लगता है. जिया रानी की महिमा का गुणगान किया जाता है.
अजय भट्ट ने कहा विभिन्न कार्यक्रमों के तहत वह लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. अपनी उपलब्धियां को जनता को बता रहे हैं. उन्होंने
अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जगह-जगह उनका लोगों के बीच में जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं. उम्मीद है कि जनता एक बार फिर से उनको सांसद बनाकर सेवा करने का मौका देगी.
- ढोल नगाड़े नहीं High-Tech तरीके से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार सीट से भरा नामांकन, जानें प्रोसेस - Trivendra Rawat Digital Nomination
- ऑनलाइन नामांकन करने के बाद बोले त्रिवेंद्र- पीएम मोदी ने किया था फोन, हरिद्वार की जनता से राम-राम कहने को कहा है - Trivendra Rawat Haridwar Nomination
- लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस को हरिद्वार के लिए ढूंढे नहीं मिल रहा प्रत्याशी, बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र ने ली चुटकी