काशीपुरःउत्तराखंड में लोकसभा चुनाव प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने उधमसिंह नगर के काशीपुर में रोड शो किया. काशीपुर के किला चौक से शुरू हुआ रोड शो मुख्य बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय पर संपन्न हुआ.
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने रोड शो से पहले काशीपुर के ग्राम फिरोजपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने कन्या पूजन कर कन्याओं से आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों को नजूल की भूमि पर बने मकान खाली कराए जाने संबंधि समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया. इस दौरान उन्होंने सभी से आगामी 19 अप्रैल को कमल के फूल का बटन दबाकर फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.