उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में राशन कालाबाजारी का पर्दाफाश : 300 बोरियां चावल बरामद, सरगना गिरफ्तार - BLACK MARKETING OF RASAN AGRA

हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में गिरोह बनाकर हो रही थी सरकारी राशन की कालाबाजारी. पहले भी जेल जा चुका है सरगना.

बरामद सरकारी राशन के चावल की बोरियां.
बरामद सरकारी राशन के चावल की बोरियां. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 4:54 PM IST

आगरा :आगरा पुलिस कमिश्नरेट और आपूर्ति विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करके शुक्रवार को सरकारी राशन की बड़ी कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया. पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने अछनेरा थाना क्षेत्र से राशन कालाबाजारी गैंग के सरगना मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के दौरान कालाबाजारी के 300 बोरी चावल, एक ट्रक और एक कार बरामद की है.


आपूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी मनीष अग्रवाल राशन कालाबाजारी में लंबे समय से लिप्त था. यह हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सक्रिय था. आरोपी एक गिरोह बनाकर आगरा, मथुरा और आसपास के जिलों से सस्ते दाम पर सरकारी चावल खरीदकर अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचता था.


आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि राशन कालाबाजारी के सरगना और उसके गुर्गों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि राशन कार्डधारकों से फेरीवालों के माध्यम से 20-25 रुपये प्रति किलो की दर से चावल खरीदा जाता है. फिर यही राशन ढाबों और आटा मिलों में बेचते देते हैं. पुलिस के साथ ही उसी स्थान से बरामदगी हुई है. जहां कुछ माह पहले 600 बोरी सरकारी चावल पकड़ा गया था. बरामद चावल को एक कोल्ड स्टोरेज में पुलिस की निगरानी में रखा है.



आपूर्ति निरीक्षक के मुताबिक आरोपी मनीष अग्रवाल पहले भी रायभा, कागारौल, खेरागढ़ और राजस्थान के रूपबास में कालाबाजारी करने में पकड़ा गया था. जो जेल गया और जमानत पर बाहर था. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अछनेरा थाना में आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. राशन के चावल की कालाबाजारी का धंधा करने वाले सुमित और उसके साले मनीष के खिलाफ अब चौथा मुकदमा दर्ज होने जा रहा है. पहले के तीन मुकदमे अछनेरा, खेरागढ़ और रूपवास में दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद: सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाला डीलर और खरीददार हुआ अरेस्ट - black marketing in ghaziabad

यह भी पढ़ें : मर्सिडीज में लेने पहुंचे गरीबों वाला राशन, अब ये दे रहे सफाई - punjab ration in mercedes video goes viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details