आगरा:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल 25 दिसबंर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बटेश्वर से आगरा और मथुरा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया था. जिससे आगरा और मथुरा आने वाले पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से ताजमहल, आगरा किला और मथुरा-वृन्दावन के मंदिरों का 'हवाई दर्शन' कर सकें. इसके पीछे सरकार की मंशा थी कि, आगरा और मथुरा में पर्यटन कारोबार को बढावा देने की थी. लेकिन उद्घाटन होने के बाद 170 दिन बाद भी हेलीपोर्ट से एक बार हेलीकॉप्टर ने पर्यटकों को लेकर उड़ान नहीं भरी. जिसको लेकर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने नारजगी जताते हुए, एक जुलाई से आगरा और मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, राजधानी लखनऊ के पर्यटन भवन में शुक्रवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन विभाग की समीक्षा की. जिसमें ऑनलाइन सभी जिलों के पर्यटन विभाग के अधिकारी जुडे. पर्यटन मंत्री ने विभाग की समीक्षा में कई अहम फैसले किए हैं. समीक्षा बैठक में पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक जुलाई से आगरा और मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा हर हाल में शुरू करने के निर्देश दिए हैं. कहा कि, 25 जून तक फर्म अपनी पूरी तैयारी कर ले.
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की क्षेत्रीय निदेशक दीप्ति वत्स ने बताया कि, आगरा और मथुरा में पीपीपी मॉडल पर जिस फर्म को सेवाएं शुरू करने की जिम्मेदारी मिली थी. उसकी सभी दस्तावेज की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. इस बारे में विभाग को भी अवगत करा दिया है. अब पर्यटन मंत्री ने एक जुलाई से हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
पीपीपी मॉडल पर हेलीकॉप्टर का संचालन करने वाली फर्म ने पहले कोहरे की वजह से उड़ान की सेवांए बंद रखीं. फरवरी में कोहरा खत्म होने के बाद भी हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू नहीं हुई. जबकि, अयोध्या के लिए आगरा सहित पांच जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का ऐलान भी किया गया.