उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पापा की तिजोरी से 7वीं की छात्रा ने चुराए 7 लाख रुपए; ब्लैकमेलर को दिए - AGRA CRIME NEWS

Agra Shocking Case: स्कूल के 3 सीनियर एक महीने से कर रहे थे ब्लैकमेल, पिता ने घर में लगवाए CCTV कैमरे तब उजागर हुआ मामला.

Etv Bharat
आगरा में कारोबारी की बिटिया अपने ही घर में कर रही थी चोरी. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 1:16 PM IST

आगरा: ताजनगरी में एक अजब घटना सामने आई है. यहां एक कारोबारी के घर से लगातार रुपए चोरी हो रहे थे. कारोबारी ने चोरी के चलते घर में निगरानी बढ़ाई और सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो पता चला कि उसकी 13 वर्षीय बेटी ही चोरी कर रही थी. जिस पर कारोबारी और परिजन ने किशोरी से बातचीत की. बच्ची ने जो बताया वह सुनकर सभी हैरान रह गए.

बच्ची ने परिवार वालों को बताया कि एक किशोर से उसकी दोस्ती हुई. उसने मेरी अश्लील वीडियो बना ली. जिसे वायरल करने की धमकी देकर दोस्त और उसके 2 साथी लगातार उससे रुपए मांग रहे थे. बेटी की कहानी सुनने के बाद कारोबारी और परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत की. कारोबारी की शिकायत पर मंगलवार को एमएम गेट थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

कारोबारी ने पुलिस को बताया कि, मेरी 13 वर्षीय बेटी कक्षा सात में पढ़ती है. बेटी को 3 किशारों ने अपने चंगुल में फंसा लिया. ये भी बेटी के ही स्कूल में पढ़ते हैं उससे बड़ी क्लास में हैं. वे बेटी को धमकाकर उससे रुपए चोरी करा रहे थे. आरोपियों ने बेटी का एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह बेटी को ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठ रहे हैं. अब तक आरोपी धमकी देकर करीब 7 लाख रुपए वसूल चुके हैं.

कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने दहशत में आई छात्रा की काउंसलिंग की. छात्रा ने बताया कि मेरी पहले एक छात्र से दोस्ती हुई थी. हम दोनों इसके बाद मिलने और मोबाइल पर बात करने लगे. एक दिन उस दोस्त ने हमारी दोस्ती के बारे में अपने दो दोस्त को बताया. तीनों ने साजिश करके मुझे मिलने बुलाया. मैं अपने दोस्त के साथ थी, तभी उसके दोस्तों ने हमारी अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो बना ली.

इसके बद तीनों मिलकर मुझे ब्लैकमेल करने लगे. आरोपियों ने अश्लील वीडियो वायरल करके बदनाम करने की धमकी देकर रुपए की डिमांड करना शुरू कर दिया. मैंने घर से रुपए चोरी करके उन्हें दिए. इसके बाद भी आरोपी लगातार मुझसे रुपए की डिमांड कर रहे थे.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कारोबारी की बेटी को धमकाने, उससे रुपए वसूलने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की शिकायत पर तीन किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी भी छात्र हैं. जिनकी उम्र करीब 15 से 16 साल है. इस मामले की जांच की जा रही है. जिसमें ये बात सामने आई कि घटना करीब एक माह पुरानी है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली में आई ठंड, यूपी में इंतजार; 5 दिन मौसम में नहीं होगा कोई खास बदलाव, दीपावली बाद देखने को मिलेगी सर्दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details