हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में इस दिन होगी अग्निवीर भर्ती रैली, यहां जानें पूरी डिटेल - AGNIVEER BHARTI RALLY

अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के लिए हमीरपुर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

हमीरपुर में आर्मी भर्ती रैली
हमीरपुर में आर्मी भर्ती रैली (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 10 hours ago

हमीरपुर:अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड एवं डिग्री कॉलेज परिसर में 17 से 24 जनवरी तक आयोजित होने वाली थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं.

रिटन एग्जाम पास कर चुके अभ्यर्थियों को मिलेगी एंट्री

गुरुवार को हमीर भवन में पुलिस, अन्य संबंधित विभागों, नगर निगम और सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि इस भर्ती रैली में जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के केवल उन युवाओं का ग्राउंड टेस्ट, मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके हैं.

हमीरपुर में आर्मी भर्ती रैली को लेकर जिला प्रशासन की बैठक (ETV Bharat)

रैली के दौरान प्रतिदिन करीब 600 उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच होगी. कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने कहा कि भर्ती रैली स्थल पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जलपान, चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा, पार्किंग, टेंट और अन्य आवश्यक प्रबंधों के लिए पहले ही संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है.

इन विभागों के कार्यालय अध्यक्ष भर्ती रैली के दौरान अणु में तैनात होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची एवं मोबाइल नंबर सेना भर्ती कार्यालय के साथ साझा करें और मैदान के अंदर तैनात होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्ड भी बनवा लें.

राहुल चौहान ने कहा कि पात्र उम्मीदवारों को मैदान में एंट्री सुबह 3 से 4 बजे तक मिलनी शुरू हो जाएगी. सभी विभागों को इसी समय के अनुसार तैयारी करनी होगी. भर्ती के लिए बाहर से आने वाली सेना की टीम के रहने और वाहनों की पार्किंग इत्यादि के लिए जिला पंचायत संसाधन केंद्र सलासी, एनआईटी और अन्य स्थानों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है.

बैठक में रैली से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई. इस अवसर पर एसपी भगत सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम संजीत सिंह, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के मेजर हरीश और अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रबंधों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे.

ये भी पढ़ें:दो अरब का बिजली बिल देख कारोबारी के उड़े होश, बिजली बोर्ड से की शिकायत, जानें फिर क्या हुआ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details