उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NGT की सख्ती के बाद रिस्पना नदी पर फ्लड सर्वे काम शुरू, अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान - Dehradun Rispana river encroachment - DEHRADUN RISPANA RIVER ENCROACHMENT

Rispana River Encroachment In Dehradun देहरादून में रिस्पना नदी को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए समय-समय पर आवाज उठती रही है. वहीं एनजीटी की सख्ती के बाद रिस्पना नदी के फ्लड सर्वे का काम शुरू हो गया है. साथ ही नदी के दोनों ओर पर अतिक्रमण मुक्त के लिए अभियान चलाया जाएगा.

Flood survey work started on Rispana river
रिस्पना नदी पर फ्लड सर्व काम शुरू (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 19, 2024, 4:19 PM IST

Updated : May 19, 2024, 8:12 PM IST

NGT की सख्ती के बाद रिस्पना नदी पर फ्लड सर्वे काम शुरू (Bवीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: राजधानी देहरादून में रिस्पना नदी को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त करने की बात कई बार होती रही है, लेकिन नदी पर ना तो अतिक्रमण रुक पाया और ना ही इसे स्वच्छ किया जा सका. ऐसे में अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस स्थिति पर सख्त रुख अपनाते हुए नदी के फ्लड जोन को चिन्हित कर नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून की रिस्पना नदी को अतिक्रमण मुक्त करने की शुरुआत कर दी गई है. फिलहाल इसके लिए सिंचाई विभाग की तरफ से फ्लड जोन का निर्धारण किया जा रहा है. रिस्पना नदी देहरादून के बीचों बीच से होकर गुजरती है और समय के साथ तेजी से इस पर अतिक्रमण भी बढ़े हैं. रिस्पना नदी पर कई अवैध बस्तियां मौजूद हैं और अब फ्लड जोन के चिन्हीकरण के दौरान ये बस्तियां भी रडार पर आ सकती है. एनजीटी नदी पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर इस कदर सख्त है कि उसने अतिक्रमण को हटाने के लिए अफसर को पहले ही निर्देशित कर दिया है. रिस्पना नदी के फ्लड जोन का सिंचाई विभाग द्वारा निर्धारण किया जाना है.

इसके लिए सिंचाई विभाग की टीम में नदी के दोनों छोरों का आकलन कर रही है. हालांकि रिस्पना नदी में अब बेहद कम पानी रह गया है और समय के साथ इसकी चौड़ाई भी कम हो गई है. नदी के दोनों तरफ पक्के निर्माण भी तेजी से हुए हैं. मानसून के दौरान कई बार पानी बढ़ने पर आसपास के क्षेत्र में जलभराव जैसी स्थिति हो जाती है और पुश्तों के टूटने की भी जानकारी मिलती रहती है. सिंचाई विभाग की टीम में जलभराव के दौरान नदी के दोनों तरफ बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना वाले क्षेत्र का आकलन करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रशासन को प्रेषित करेगी.

इससे पहले भी रिस्पना नदी पर साल 2016 के बाद हुए अवैध अतिक्रमण का आकलन किया जा चुका है और इसमें कई बस्तियां भी चिन्हित की गई थी. इस मामले में भी एनजीटी पहले ही ऐसे अतिक्रमण हटाने के लिए कह चुका है और इसके लिए नगर निगम भी अभियान शुरू करने की तैयारी में है. बताया जाता है कि साल 2016 तक नदी के किनारों पर करीब 129 बस्तियां थी, जिसमें करीब 40000 से ज्यादा भवन मौजूद थे. लेकिन अब यह संख्या और भी ज्यादा हो चुकी है.

एनजीटी के निर्देशों के बाद देहरादून नगर निगम के आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि फिलहाल सिंचाई विभाग द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है और नदी पर अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. फिलहाल एनजीटी ने 2 महीने के भीतर फ्लड प्लान जॉन का डिमार्केशन करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद नोटिफिकेशन होते ही नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर देगा.

पढ़ें-'नाला' बनी रिस्पना का पानी पीने तो छोड़िए नहाने लायक भी नहीं!, ETV BHARAT की टेस्टिंग रिपोर्ट देखिए

Last Updated : May 19, 2024, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details