गैरसैंण:चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक में मशरूम की खेती में अपार संभावनाओं को देखते हुए खास पहल शुरू की गई है. जिसके तहत आदिबदरी, खेती और थापली को मशरूम उत्पादन में मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है. यहां कृषि और उद्यान विभाग की ओर से गांवों में मशरूम शेड का निर्माण शुरू कर दिया गया है. जबकि, काश्तकारों को कंपोस्ट वितरण के साथ ही 10 काश्तकारों को प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार भेजा गया है. इस योजना का उद्देश्य जिले में मशरूम उत्पादन बढाना और प्रशिक्षण के लिए बाहरी क्षेत्रों पर निर्भरता कम करना है.
आदिबदरी, खेती और थापली गांव बनेंगे मशरूम उत्पादन के मॉडल विलेज:चमोली के मुख्य कृषि अधिकारी जय प्रकाश तिवाड़ी ने बताया कि डीएम संदीप तिवारी की पहल पर कृषि और उद्यान विभाग की ओर से गैरसैंण के आदिबदरी, खेती और थापली गांवों को मशरूम उत्पादन के मॉडल विलेज बनाने की योजना बनाई गई है. जिसके तहत जिला योजना के साथ ही मनरेगा के सहयोग से गांवों में स्वयं सहायता समूह एवं 28 काश्तकारों के साथ क्रियान्वयन शुरू किया गया है.
मशरूम शेड का किया जा रहा निर्माण, हरिद्वार के बुग्गावा में प्रशिक्षण ले रहे काश्तकार:इस योजना के तहत पहले चरण में मशरूम उत्पादन के लिए क्षेत्र में मशरूम शेड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. साथ ही क्षेत्र के काश्तकारों को मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार के बुग्गावाला भेजा गया है. इसके साथ ही काश्तकारों को कंपोस्ट वितरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.