रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के पचास मीटर के दायरे में रील बनाना प्रतिबंधित है. बावजूद इसके कई भक्त यहां पर रील बना रहे हैं. रील बना रहे भक्तों के खिलाफ पुलिस की चालान की कार्यवाही कर रही है. रील बनाने वाले 270 लोगों के चालान किये गये हैं. 75,250 का अर्थदण्ड वसूला गया है. इसी तरह से धाम सहित पैदल मार्ग पर तम्बाकू आदि नशे का सेवन करने वाले 120 लोगों के चालान करके 15,200 का अर्थदण्ड वसूला गया है.
चारधाम यात्रा से पंजीकरण की बाध्यता समाप्त होते ही इन दिनों बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर वाहनों का अत्यधिक दवाब बढ़ गया. जगह-जगह जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है. रुद्रप्रयाग में मुख्य बाजार में जाम लगने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रुद्रप्रयाग से लगभग सात किमी दूर नरकोटा में दो वर्षों बाद भी ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिग्नेचर पुल का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है, जिस कारण यहां भी जाम की स्थिति बन रही है. कई बार तो जनप्रतिनिधि, अधिकारी और इमरजेंसी सेवा एंबुलेंस भी जाम में फंस रही है. लंबे समय तक लग रहे जाम के कारण यात्रियों को धूप-प्यास में काफी परेशानियां हो रही हैं.