बेसमेंट में संचालित कोचिंग पर कार्रवाई पर संवाददाता प्रतिमा तिवारी की रिपोर्ट. (Photo Credit: ETV Bharat) वाराणसी :दिल्ली के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में हुई छात्रों की मौत के बाद प्रशासन की सख्ती धरातल पर दिखने लगी है. वाराणसी में अधिकारियों ने मंगलवार को दो कोचिंग संस्थानों पर ताला लगा दिया. वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम ने मंगलवार को भेलूपुर जोन में संचालित दो कोचिंग संस्थानों को सील किया. साथ ही दो संस्थाओं को नोटिस जारी किया.
बता दें, बीते दिनों दिल्ली में आईएएस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से दो छात्राओं व एक छात्र की मौत हो गई थी. इसके बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. छात्र और अभिभावक विरोध के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी आक्रोश को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोटिस जारी कर बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों को सील करने का निर्देश दिया था. इसके बाद यूपी भर के सरकारी महकमे एक्टिव हो गए हैं. वाराणसी में वीडीए अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर कोचिंग संस्थानों में जांच कर रहे हैं. इसके तहत अब तक 10 स्थानों पर जांच की जा चुकी है. जिनें दो संस्थाओं को सील कर दिया गया है.
भेलूपुर जोन के जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि सोमवार को अपर मुख्य सचिव की ओर से संस्थाओं की जांच का निर्देश आया था. पहले चरण में कोचिंग संस्थानों की बिल्डिंग की जांच की जा रही है. बेसमेंट में संचालित कोचिंग को तत्काल प्रभाव से सीज किया जा रहा है. ऐसे कोचिंग के संचालन को बंद कराया जाएगा.
जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि अभी तक महमूरगंज में फिटजी कोचिंग, कैट जी कोचिंग की जांच की गई ह. इसके बाद रविंद्रपुरी में संचालित हो रही रक्षत एकेडमी को सूचित किया गया है. इसके बगल में बेसमेंट में संचालित हो रही डिजाइन स्क्वायर फैशन डिजाइनिंग के कोचिंग को तत्काल प्रभाव से सील किया गया है. दो संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर हादसे पर धर्मेंद्र प्रधान की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री? - Dharmendra Pradhan
यह भी पढ़ें : कोचिंग संस्थान में हुई चोरी का खुलासा, 15 लैपटॉप के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार