शिमला:हिमाचल विधानसभा में हंगामा करने वाले भाजपा विधायकों पर गाज गिर सकती है. इन विधायकों के खिलाफ विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी एक्शन लेने जा रही है. कमेटी द्वारा विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है और 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार ने निशाना साधा और भाजपा विधायकों की सदस्यता खत्म करने के आरोप लगाए.
'10 दिन के अंदर विधायकों को जवाब देने को कहा'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में आज प्रिवलेज कमेटी भी बनाई गई और भाजपा के 7 विधायकों को नोटिस देने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा से माननीय सदस्यों की सदस्यता खत्म करने का प्रयत्न किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा प्रिवलेज कमेटी ने फोन करके 10 दिन के अंदर विधायकों को जवाब देने को कहा है. 14 मार्च तक का समय इसके लिए उनके पास है. उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता में रहने का हक खो चुकी है और इस तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन भाजपा इसको लेकर कानूनी राय लेगा.