नूंह: साइबर थाना पुलिस सोशल मीडिया प्रोफाइल के माध्यम से विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी करने के आरोपियों को दबोच रही है. इस कड़ी में सोमवार को पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक पर कुत्ते बेचने का विज्ञापन डाल लोगों को अपने जाल में फंसाता था. वो फेसबुक के जरिए अच्छी नस्ल के कुत्ते बेचने का विज्ञापन डाला करता था. इसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम देता था.
पुलिस को आरोपी के पास से अलग-अलग राज्यों के एड्रेस पर निकली सिम कार्ड भी मिली हैं. इसके खिलाफ महाराष्ट्र से भी शिकायतें दर्ज होने की जानकारी मिली है. साथ ही कई लोगों के साथ ठगी करने की पुष्टि भी हुई है.
एक फोन और फर्जी सिम मिली: साइबर थाना पुलिस से मिली शिकायत के मुताबिक एक टीम को सूचना मिली थी कि गोकुलपुर पुन्हाना का रहने वाला अराफात साइबर ठगी में संलिप्त है, जो फर्जी सिम और फर्जी बैंक खातों का प्रयोग कर फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अच्छी नस्ल के कुत्ते और पपी बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करता है. पुलिस ने बताया कि अराफात को होडल रोड जयसिंहपुर मोड़ से दबोचा गया है. तलाशी लेने पर उसके पास से एक फोन और एक फर्जी सिम कार्ड मिला है.
फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राफ प्रोफाइल मिली : पुलिस के मुताबिक फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्रोफाइल उसके मोबाइल में मिली. इसी प्रकार यूपीआई खाते मिले, जबकि फोन की गैलरी चेक करने पर संदिग्ध चैटिंग भी उसके फोन में मिली. इसके अलावा आरोपी के मोबाइल नंबर पर महाराष्ट्र से जुड़ी साइबर ठगी की शिकायत दर्ज होने की जानकारी सामने आई है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :साइबर अपराध के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस का एक्शन, 24 हत्थे चढ़े, साइबर अपराध से ऐसे बचें