हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में युवक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, क्या है इस मर्डर के पीछे की कहानी? - MANALI WINTER CARNIVAL MURDER CASE

मनाली में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या का ये मामला रंगशाला के पीछे पेश आया था.

मनाली में युवक की हत्या के मामले में युवक गिरफ्तार
मनाली में युवक की हत्या के मामले में युवक गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 1:40 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 7:40 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल के दौरान युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस की टीम ने मृतक युवक दक्ष के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों के बारे में जानकारी मिल पाएगी.

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्र कार्तिकेयन ने बताया कि,'बीती रात के समय मनु रंगशाला में दो युवकों के बीच पहले बहस हुई और उसके बाद एक युवक ने किसी तेजधार कांच से दक्ष के गले पर वार किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. रात से ही पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी.थोड़ी ही देर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस की टीम आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर किन कारणों के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आरोपी ने युवक पर हमला क्यों किया था.'

मनाली में युवक की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार (ETV BHARAT)

बता दें कि बुधवार को मनाली विंटर कार्निवल के दौरान एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था. हत्या का ये मामला मनु रंगशाला के पीछे पेश आया था, जहां पर हजारों की संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे. वहीं, मनु रंगशाला के पीछे वाशिंग निवासी दक्ष और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. आरोपी ने तेजधार कांच से दक्ष के गले पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या की खबर पता चलते ही लोगों में भगदड़ मच गई थी. हत्या का आरोपी स्थानीय युवक ही बताया जा रहा है.

वहीं, एसपी कुल्लू ने बताया कि, 'पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अगर इस मामले में किसी और की भी संलिप्तता पाई गई, तो उस पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी. विंटर कार्निवाल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है और तुरंत ही पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.'

वहीं, विंटर कार्निवाल के दौरान वीरवार को राइट बैंक की महिलाओं की माल रोड पर महा नाटी भी रखी गई थी, लेकिन युवक की हत्या के चलते इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया और अब यह नाटी शुक्रवार को आयोजित की जाएगी. ऐसे में वीरवार को दोपहर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी पूरी तरह से रोक लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें: मनाली विंटर कार्निवल में युवक की हत्या, परिजनों ने लगाए पुलिस पर आरोप

Last Updated : Jan 23, 2025, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details