देहरादून: उत्तराखंड का मौसम अब गर्म कपड़ों से राहत दिलाता नजर आ रहा है. प्रदेश में लगातार साफ मौसम के बीच अब तापमान में बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड होने के साथ लोगों को सुबह और शाम के वक्त भी ठंड का कम एहसास हो रहा है. शनिवार को भी प्रदेश में पिछले दिनों की तरह ही मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और कई जगहों पर तापमान बढ़ा हुआ दिखाई देगा.
आज साफ रहेगा मौसम: शनिवार का दिन अच्छी धूप के साथ शुरू हुआ और मौसम के प्रदेश भर में साफ रहने के भी संकेत मिल गए. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही राज्य में मौसम साफ होने की भविष्यवाणी की थी. प्रदेश के सभी जिलों में सुबह की शुरुआत अच्छी धूप से हुई. राज्य में कहीं भी बारिश से बर्फबारी रिकॉर्ड नहीं की गई. पिछले कई दिनों से लगातार मौसम साफ बना हुआ है और इसीलिए इसका असर तापमान पर भी दिख रहा है. राज्य भर में अब मार्च के दूसरे हफ्ते में तेजी से तापमान बढ़ रहा है. शुक्रवार को भी करीब 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने का अनुमान है.
30 डिग्री पहुंच सकता है देहरादून का तापमान: राजधानी देहरादून में शुक्रवार को तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. शनिवार को अब अधिकतम तापमान के 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. तापमान बढ़ने के कारण अब लोगों को दिन के समय खासतौर पर गर्मी का एहसास होगा और इसके कारण गर्म कपड़ों से भी राहत मिलेगी.
बदलते मौसम में स्वास्थ्य को लेकर रहें सतर्क: हालांकि मौसम के तेजी से बदलने के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं, लिहाजा जिस तेजी के साथ मौसम बदल रहा है इसमें चिकित्सक भी विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दे रहे हैं. उधर मौसम विभाग भी आने वाले दिनों में अधिकतर समय मौसम के साफ रहने की ही भविष्यवाणी कर रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो अब लोगों को गर्म मौसम का अनुभव होना शुरू हो जाएगा. मार्च के दूसरे हफ्ते में ही तापमान के 30 डिग्री तक पहुंचने से आने वाले महीनों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदले मौसम चक्र का असर, समय से पहले खिला बुरांस का फूल, 26 जड़ी बूटियों को खतरा