सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल शिलाई में सोमवार दोपहर बाद एक कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हुए है, जिन्हें शिलाई से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसा सोलन-मीनस मार्ग पर रोनहाट के समीप सामने आया. जानकारी के अनुसार रोनहाट से करीब एक किलोमीटर दूर मंदिर नाला के पास एप्लाइड फॉर नंबर की एक टाटा पंच कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई.
दुर्घटनाग्रस्त कार में कुल 4 लोग सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को खाई से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि सीएचसी रोनहाट में कोई डॉक्टर नहीं था, जिसके चलते घायलों को ईलाज के लिए 28 किलोमीटर दूर नागरिक अस्पताल शिलाई ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद 3 घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है, जबकि एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान 65 वर्षीय संतराम निवासी गांव नाया पंजोड़ के रूप में हुई है.