जयपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को सत्र न्यायालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की जयपुर यूनिट ने सत्र न्यायालय की तामील शाखा के सहायक कर्मचारी को 4500 रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी ने जयपुर जिला सत्र न्यायालय की तामील शाखा के सहायक कर्मचारी राजेंद्र कुमार मीणा को परिवादी से रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नोटिस तामील करवाने की एवज में रिश्वत राशि ली थी.
एसीबी के उपमहानिरीक्षक रणधीर सिंह के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष अनुसंधान इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि न्यायालय की ओर से जारी नोटिस का तामील करवाने की एवज में कर्मचारी 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है. शिकायत पर एसीबी की विशेष अनुसंधान यूनिट के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर रघुवीर शरण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद सोमवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.