नई दिल्ली:दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक नर्सिंग होम में आग लगने की घटना में सात बच्चों की मौत के बाद उप राज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने अस्पतालों में छापेमारी कर जांच की. इस दौरान 62 अस्पतालों में छापेमारी के दौरान एसीबी को चार अस्पताल अवैध रूप से चलते मिले. वहीं, 40 अस्पतालों में खामियां पाईं गईं.
अवैध रूप से चल रहे चार अस्पतालों में से दो पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर और कोंडली में हैं और बाकी के दो अस्पताल पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन और साउथ दिल्ली के देवली इलाके में हैं. छापेमारी में खुलासा हुआ है कि इन चारों अस्पतालों के पास लाइसेंस तक नहीं था.छापेमारी करने के बाद एसीबी ने उपराज्यपाल कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी है.
बता दें कि 25 में की रात को पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न चाइल्ड केयर सेंटर में आग की घटना के बाद उपराज्यपाल के निर्देश पर एसीबी ने सबसे पहले अस्पतालों की सूची तैयार की थी. उसके बाद दूसरे चरण में छापेमारी की. 7 दिन की छापेमारी के बाद अब एसीबी ने उपराज्यपाल कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट के आधार पर अब अस्पताल और नर्सिंग होम पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.