चित्तौड़गढ़ :भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने शनिवार देर शाम नगर परिषद में एक कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने वेतन बनाने के नाम पर एक जमादार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
प्रति माह 8000 रुपए की रिश्वत मांग : ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा के अनुसार एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई के समक्ष एक व्यक्ति की ओर से परिवाद पेश किया गया. परिवादी का आरोप था कि उसकी हाजिरी भरने, नोटिस को फाइल करवाने और बकाया वेतन दिलवाने की एवज में जमादार जय राज कंडारा प्रति माह 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. परिवाद में कहा गया कि जमादार पिछले चार-पांच माह की मंथली के रूप में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है.