करनाल:लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक नेताओं द्वारा वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में गुरुवार को एनसीपी और इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के समर्थित उम्मीदवार मराठा वीरेंद्र वर्मा द्वारा करनाल लोकसभा से नामांकन पत्र भरा गया है. नामांकन पत्र भरने से पहले एक निजी पैलेस में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया गया. जहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता नामांकन पत्र भरने के लिए वहां पर पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभय सिंह चौटाला भी पहुंचे और मराठा वीरेंद्र वर्मा का नामांकन पत्र दाखिल करवाया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
भूपेंद्र हुड्डा पर अभय चौटाला का निशाना: करनाल पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला. अभय चौटाला ने कहा मनोहर लाल की मदद करने के लिए अपने आप को कांग्रेस के सर्वेसर्वा कहने वाले भूपेंद्र हुड्डा पहले भी विधानसभा में कई बार उनकी मदद कर चुके हैं. अभय चौटाला ने कहा मैं पहले भी कई बार पत्रकारों से बातचीत में कह चुका हूं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी पार्टी की कठपुतली बनकर काम कर रहे है. बीजेपी की तरफ से जैसे उन्हें आदेश मिलते हैं, वैसे ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा उसका पालन करते हैं.
अभय चौटाला ने किया जीत का दावा: लोकसभा चुनाव कि जिस दिन घोषणा हुई थी, मैंने उसी दिन बता दिया था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव के मैदान में उतारेंगे जो सीधा-सीधा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को मदद करने का काम करेंगे. एनसीपी उम्मीदवार मराठा वीरेंद्र वर्मा का नामांकन भरवाने के लिए गुरुवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पहुंचे थे. दोनों पार्टियों के बीच एक समझौता हुआ है कि इनेलो करनाल में वीरेंद्र मराठा की मदद करेगी और एनसीपी कुरुक्षेत्र में अभय सिंह चौटाला की मदद करेगी. दोनों ही पार्टियों करनाल और कुरुक्षेत्र सीट निकालने का दावा कर रही है.