हिसार: शुक्रवार को बरवाला में आम आदमी पार्टी ने रैली का आयोजन किया. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रैली को संबोधित किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. भगवंत मान ने हरियाणा के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटी के बारे में बताया. इनमें 24 घंटे बिजली, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, बेहतर सरकारी स्कूल, 18 साल से ऊपर की महिलाओं को ₹1000 रुपये और रोजगार शामिल है.
भगवंत मान की बीजेपी पर निशाना: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में भाजपा का सफाया हुआ. अब हरियाणा की बारी है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में 43000 से ज्यादा नौकरियां दी हैं. लोगों को फ्री बिजली दी जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी पर यकीन मत करना. 10 साल में भाजपा ने एक भी नौकरी नहीं दी. उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में सभी टोल प्लाजा को बंद कर दिया है. जिससे 1 दिन में जनता के 60 लाख रुपये बचते हैं.
किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा: भगवंत मान ने कहा (Bhagwant Mann on BJP) कि खनौरी और शंभू बॉर्डर पर सरकार ने कीलें लगा रखी हैं. सरकार किसानों को दिल्ली जाने से रोक रही है. किसान दिल्ली नहीं जाएंगे, तो कहां जाएंगे. क्या किसानों को लाहौर भेजा जाए? किसान अपनी बात रखने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं. उन्होंने देश की राजनीतिक दशा और दिशा दोनों बदली है.