हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में चंडीगढ़-शिमला NH पर पलटी निजी बस, कई यात्रियों को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती - SOLAN BUS ACCIDENT

सोलन जिल में नेशनल हाईवे 5 पर एक निजी बस पलट गई. हादसे में घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चंडीगढ़-शिमला NH पर पलटी निजी बस
चंडीगढ़-शिमला NH पर पलटी निजी बस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 10:17 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चंडीगढ़-शिमला एनएच 5 पर दिल्ली से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस पलट गई. हादसे में बस सवार कई यात्रियों को चोटें आई हैं. घायलों को परवाणु और धर्मपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना पर मौके पर पुलिस हादसा के कारणों का पता लगा रही है.

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सोलन के दतियार और जाबली के बीच एक लग्जरी बस सड़क के बीच पलट गई. गनीमत यह रही कि इसमें किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, बस में बैठी सवारियों को हल्की चोटें आई हैं. यह हादसा आज सुबह तकरीबन 6:30 बजे हुआ है.

चंडीगढ़-शिमला NH पर पलटी निजी बस (ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 6:30 बजे दतियार और जाबली के बीच एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गई. यह बस शिमला की ओर जा रही थी. वहीं, जैसे ही बस गिरने का पता स्थानीय लोगों को चला, वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बस दुर्घटना होने की खबर पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कुछ दिन पहले ही सोलन के शमलेच में एक लग्जरी बस का टायर खुल गया था. वहां, भी बड़ा हादसा होने से टला था.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बस दुर्घटना होने की जानकारी दी. एसपी गौरव सिंह ने कहा, "पुलिस को सूचना मिली की दतियार और जाबली के बीच चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं. फिलहाल घटना के कारणों का पता लगा रही है. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है".

ये भी पढ़ें:हिमाचल में चेन वुड कटर खरीदने के लिए लेना होगा लाइसेंस, वनों में हो रहे पेड़ के अवैध कटान पर सरकार सख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details