हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद के बीच पति-पत्नी ने लात घूसों से पीटा व्यक्ति, कई दिनों के उपचार के बाद तोड़ा दम - PAONTA SAHIB MURDER

पांवटा साहिब में पति-पत्नी ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित ने कई दिनों के उपचार के बाद दम तोड़ दिया.

पांवटा में पति-पत्नी की पिटाई से व्यक्ति की मौत
पांवटा में पति-पत्नी की पिटाई से व्यक्ति की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 7:40 PM IST

सिरमौर:हिमाचल प्रदेश में मामूली विवाद के बीच पति-पत्नी ने एक व्यक्ति की ऐसी बेहरमी से पिटाई कर दी कि कई दिनों तक चले उपचार के बाद अब पीड़ित ने दम तोड़ दिया. लिहाजा पुलिस ने मामले में हत्या की धारा को शामिल कर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस थाना से जुड़ा है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने 23 जनवरी 2025 को कलावती पत्नी भूरा राम निवासी गांव खारा, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई कि 22 जनवरी को जब यs अपनी पशुशाला में मौजूद थी, तो इसी बीच वहां उसके जेठ का लड़का सोमचंद और उसकी पत्नी नेहा आई और दोनों उसके साथ बहबाजी करने लग गए. साथ ही कहने लगे कि तुमने हमारी ढोल (खेत के किनारे मिट्टी से बनाई गई बाउंड्री) फाड़ दी है. कुछ देर बाद कलावती का पति भूरा राम भी वहां पहुंच गया. इस दौरान सोमचंद और उसकी पत्नी नेहा ने उसके पति के साथ लात मुक्कों से मारपीट की. इससे भूरा राम घायल हो गया.

पीजीआई चंडीगढ़ किया गया था रेफर

इस पर भूरा राम का घायल हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया. हालत गंभीर होने के कारण उसे पांवटा साहिब से नाहन रेफर के दिया, लेकिन यहां से भी भूरा राम को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था. कलावती की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया था. उधर पीजीआई से डिस्चार्ज होने के बाद पीड़ित भूरा राम घर पर ही था, लेकिन इसी बीच मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया, जब गत दिवस 15 फरवरी को भूरा राम की मारपीट में लगी चोटों के कारण मौत हो गई. लिहाजा मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में बीएनएस की धारा 103 को भी शामिल के लिया है.

पति-पत्नि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि, 'मामले में नामजद आरोपी सोमचंद (34) और नेहा (28) पत्नी सोमचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में तफ्तीश जारी है.'

ये भी पढ़ें:टिप्पर से जा टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, दो लोगों की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details