चंडीगढ़: 21 दिसंबर को सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में पंजाबी गायक ए पी ढिल्लों का कॉन्सर्ट करवाया जाना है. वहीं शहर में कॉन्सर्ट को लेकर तय की नई जगह पर भी संकट मंडराता हुआ देखा जा रहा है. चंडीगढ़ ट्राई सिटी कैब यूनियन ने ऐलान किया है कि वे भूख हड़ताल के चलते रैली ग्राउंड में अपना धरना देंगे.
वहीं चंडीगढ़ प्रशासन की ओर हाल ही में सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में होने वाले कॉन्सर्ट की जगह बदलते हुए सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में प्रबंधन को लेकर अनुमति दी है. इस कॉन्सर्ट को लेकर पहले भी आयोजकों को काफी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब जब जगह को बदल दिया गया है, वहीं कैब यूनियन की ओर से हड़ताल करने की मांग की जा रही है. ऐसे में प्रशासन इस मामले को जल्द सुलझाने की कोशिश में लगा हुआ है.