दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में एक और मर्डर...! सीलमपुर में डीसीपी ऑफिस के नजदीक युवक की चाकू मारकर हत्या - Murder in Seelmapur near dcp office - MURDER IN SEELMAPUR NEAR DCP OFFICE

Murder in Seelmapur: जानकारी के मुताबिक जीटी रोड पर एक शख्स को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

सीलमपुर में डीसीपी ऑफिस के नजदीक युवक की चाकू मारकर हत्या
सीलमपुर में डीसीपी ऑफिस के नजदीक युवक की चाकू मारकर हत्या (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 19, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 10:49 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में मर्डर की वारदातें लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला सीलमपुर इलाके में डीसीपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी का है जहां बदमाशों ने बाइक सवार युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी . पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

मरने वाले की पहचान मनोज कुमार (48) पुत्र जयपाल निवासी मकान संख्या 484, डी 27, गली नंबर 3, चंदर लोक, शाहदरा, दिल्ली के रूप में हुई है. मनोज का कश्मीर गेट बाजार में स्पेयर पार्ट्स का काम था. फैमिली में पत्नी, 20 साल का बेटा और 23 साल की एक बेटी है.

लूट के इरादे से हत्या की आशंका

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात तकरीबन 10:30 पुलिस को डीसीपी ऑफिस के पास जीटी रोड पर एक शख्स को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल युवक को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि मनोज बाइक से जा रहा था. तभी उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई.

बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट या रोडरेज की वजह से युवक की हत्या की गई है. इससे पहले शनिवार रात को उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर गांव में बदमाशों ने विक्की नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें-राजौरी गार्डन के बर्गर किंग रेस्टोरेंट के अंदर करीब 10 राउंड फायरिंग, एक की मौत; गैंगवार की जताई जा रही आशंका - Firing at Burger King

ये भी पढे़ं-गजब! गाजियाबाद में चोरों की हिम्मत देखिए, दिन दहाड़े एयर कंडीशनर का आउटडोर यूनिट चोरी करके ले गए..देखें दिलचस्प वीडियो

Last Updated : Jun 19, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details