राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, लोगों में फैली दशहत, सेना करेगी डिफ्यूज - Live hand grenade found - LIVE HAND GRENADE FOUND

जैसलमेर के म्याजलार गांव की हुकमसिंह की ढाणी के पास ही एक सूनसान इलाके में एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला. पुलिस ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना दी है.

जिंदा हैंड ग्रेनेड
जैसलमेर में जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 8:35 PM IST

जैसलमेर : जिले के म्याजलार गांव की हुकमसिंह की ढाणी के पास ही एक सूनसान इलाके में यह हैंड ग्रेनेड दिखा. जानकारी के अनुसार अपने पशुओं को चराने के दौरान एक चरवाहे को यह हैंड ग्रेनेड मिला, जिसके बाद उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.

इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी पहुंचे. म्याजलार थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि हैंड ग्रेनेड आधा रेत में दबा हुआ था. इसे भारतीय सेना की तरफ से डिफ्यूज करने की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-खेत में मिले बम को आर्मी ने किया डिफ्यूज, एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया धमाका, देखिए वीडियो - Bomb Defuse

सेना करेगी डिफ्यूज : म्याजलार थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह हैंड ग्रेनेड आधा रेत में दबा हुआ था, हालांकि, पुलिस ने ग्रेनेड के पास मिट्टी के कट्टे रखकर सुरक्षित कर दिया है. साथ ही मौके पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी है, ताकि कोई भी आम नागरिक या पशुधन इस हैंड ग्रेनेड को ना छुए. उन्होंने बताया कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह जिंदा हैंड ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचा. थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. वहीं, अब भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलवाकर इसे डिफ्यूज करने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details