नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में शनिवार को महेंद्रू एन्क्लेव में बारिश के दौरान अचानक एक बिल्डिंग का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति का नाम विशाल बताया जा रहा है. मलबे से तीन लोगों को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार, जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा था. फिलहाल, राहत बचाव दल और दमकल विभाग ने मलवे के नीचे से दो घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया है. अभी भी लगातार मलबे को हटाने का काम जारी है.
जानकारी के अनुसार, इसी बिल्डिंग के ऊपर एक टावर भी लगा हुआ है जो कि अभी भी झुका हुआ है. जिस जगह पर टावर लगा है बिल्डिंग का वह हिस्सा पूरी तरीके से झुक चुका है, कभी भी वह हिस्सा टूटकर गिर सकता है. पिछले करीब 1 साल से इस बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा था.