दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

WATCH: दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में भरभराकर गिरी बिल्डिंग, एक की मौत, रेस्क्यू जारी - BUILDING COLLAPSE IN Model Town - BUILDING COLLAPSE IN MODEL TOWN

UILDING COLLAPSED IN DELHI: दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक जर्जर बिल्डिंग अचानक भर भरा कर गिर पड़ी. बारिश के दौरान हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. तीन लोगों के दबे होने की खबर है. फिलहाल, रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे को हटाया जा रहा है.

मॉडल टाउन इलाके में भरभराकर गिरी बिल्डिंग
मॉडल टाउन इलाके में भरभराकर गिरी बिल्डिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 10, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 9:46 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में शनिवार को महेंद्रू एन्क्लेव में बारिश के दौरान अचानक एक बिल्डिंग का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति का नाम विशाल बताया जा रहा है. मलबे से तीन लोगों को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार, जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा था. फिलहाल, राहत बचाव दल और दमकल विभाग ने मलवे के नीचे से दो घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया है. अभी भी लगातार मलबे को हटाने का काम जारी है.

जानकारी के अनुसार, इसी बिल्डिंग के ऊपर एक टावर भी लगा हुआ है जो कि अभी भी झुका हुआ है. जिस जगह पर टावर लगा है बिल्डिंग का वह हिस्सा पूरी तरीके से झुक चुका है, कभी भी वह हिस्सा टूटकर गिर सकता है. पिछले करीब 1 साल से इस बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा था.

बताया जा रहा है कि 4 से 5 लेबर आज भी इस बिल्डिंग को तोड़ रहे थे. तभी अचानक बारिश शुरू हुई. इस दौरान कुछ लोग बाहर आ गए थे, उनकी आंखों के सामने ही यह बिल्डिंग भर भरा कर गिर पड़ी. बिल्डिंग का काफी मलवा साथ वाले घर की बाउंड्री पर भी आकर गिरा है, जिसकी वजह से आसपास के घरों को भी खतरा बना हुआ है. एहतियात के तौर पर आसपास के मकानों को भी खाली कराया गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बिल्डिंग तोड़कर बनाई जा रही है. इस बिल्डिंग पर कई बार पहले भी कार्रवाई की बात कही गई, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. फिलहाल लगातार मालवे को हटाने का काम जारी है. कोशिश की जा रही है की अगर कोई व्यक्ति अंदर दबा हुआ है तो उसे जल्द से जल्द बाहर निकल जाए.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 10, 2024, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details