हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, 7 HAS का तबादला - HPAS Transferred in Himachal

7 HAS Transferred in Himachal: हिमाचल प्रदेश में 7 HAS का तबादला किया गया है. वहीं, कैबिनेट बैठक में सरकार ने 1 अप्रैल से मनरेगा श्रमिकों को 300 रुपए दिहाड़ी देने के आदेश जारी किए हैं. सरकार ने 2016 से पहले और बाद के पेंशन और पारिवारिक पेंशन धारकों की बकाया राशि देने के भी आदेश जारी किए हैं.

7 HAS Transferred in Himachal
7 HAS Transferred in Himachal

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 7:44 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले 7 HAS तबादला आदेश जारी किए हैं. इसके तहत एसडीएम गगरेट शशिपाल शर्मा को ट्रांसफर कर एसडीएम चुराह लगाया गया है. इसी तरह आरटीओ मंडी सोमिल गौतम को बदल कर एसडीएम गगरेट की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं, एसडीएम बड़सर रोहित शर्मा की भी ट्रांसफर की गई है, उन्हें अब एसडीएम सुजानपुर में तैनाती दी गई है. राजेंद्र कुमार गौतम जो पहले धर्मपुर में बतौर एसडीएम सेवाएं दे रहे थे, उन्हें बदलकर अब एसडीएम बड़सर का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा एसडीएम चुराह जोगिंदर पटियाल का तबादला एसडीएम पद पर ही धर्मपुर के लिए किया गया है. करसोग के एसडीएम नरेंद्र सिंह को अब आरटीओ मंडी लगाया गया है. वहीं, इनकी जगह पर राजकुमार अब करसोग के नए एसडीएम होंगे.

HAS के तबादले की नोटिफिकेशन

श्रमिकों को मिलेगी 300 दिहाड़ी

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने लाखों मनरेगा श्रमिकों की आर्थिक सेहत सुधारने का भी फैसला लिया है. इसके तहत मनरेगा श्रमिकों को अब 300 रुपए दिहाड़ी मिलेगी. जिसकी नोटिफिकेशन जारी की गई है. प्रदेश के ट्राइबल और नॉन ट्राइबल एरिया में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों को अब 1 अप्रैल 2024 से एक समान 300 रुपए दिहाड़ी दी जाएगी. अभी नॉन ट्राइबल एरिया में मनरेगा श्रमिकों को 240 रुपए दिहाड़ी मिल रही है. वहीं, ट्राइबल एरिया में यही दिहाड़ी अभी 294 रुपए है. इस तरह से सरकार ने नॉन ट्राइबल एरिया में पहली बार एकमुश्त 60 रुपए दिहाड़ी की बढ़ोतरी की है.

पेंशन और पारिवारिक पेंशन की बकाया राशि जारी करने के आदेश

कैबिनेट मीटिंग में हिमाचल सरकार ने पेंशन और पारिवारिक पेंशन पाने वालों को बड़ी राहत दी है. इसके मुताबिक सरकार ने पेंशन और पारिवारिक पेंशन की बकाया राशि की अतिरिक्त किस्त देने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है. वित्त विभाग की ओर से बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक यह किस्त साल 2016 से पहले और 2016 के बाद के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को इसी महीने जारी की जाएगी. वहीं, जिन पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनभोगियों की मृत्यु हो गई है और उनकी पेंशन स्थायी रूप से बंद हो गई है. ऐसे मामलों में पेंशन, पारिवारिक पेंशन के संशोधन के कारण जीवन भर का पूरा बकाया नामित व्यक्ति को इन आदेशों के जारी होने की तारीख से दो महीने के भीतर एकमुश्त भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी स्थिति में यदि पेंशन की शेष बकाया राशि 5 हजार से कम है तो इस राशि का अंतिम किस्त के रूप में एकमुश्त भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अप्रैल से हिमाचल में महिलाओं को मिलेंगे ₹1500, नोटिफिकेशन जारी, ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details