उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटकों से गुलजार हुई फूलों की घाटी, डेढ़ महीने में पहुंचे 6309 टूरिस्ट - valley of flowers tourist figure - VALLEY OF FLOWERS TOURIST FIGURE

Chamoli Valley of Flowers, valley of flowers tourist figure चमोली जिले की फूलों की घाटी में हर दिन पर्यटक पहुंच रहे हैं. डेढ़ माह में अब तक 6309 टूरिस्ट फूलों की घाटी का दीदार कर चुके हैं.

Etv Bharat
पर्यटकों से गुलजार हुई फूलों की घाटी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 18, 2024, 5:37 PM IST

चमोली: फूलों की घाटी में इन दिनों महकने लगी है. फूलों की घाटी में इन दिनों विभिन्न प्रजाति के फूल खिले हुए हैं. फूलों की घाटी में इस वर्ष अभी तक 6309 देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. पर्यटकों के पहुंचने से फूलों की घाटी की रौनक बढ़ गई है. यहां हर दिन चहल-पहल देखी जा रही है.

बता दें यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहरों में शामिल की गई फूलों की घाटी में प्रतिवर्ष 300 से अधिक प्रजातियों के हिमालयी पुष्प खिलते हैं. यहां फूल जून के मध्य से अगस्त तक के मध्य तक खिलते हैं. ऐसे में इन दिनों फूलों की घाटी में विभिन्न प्रजाति के हिमालयी फूल खिल गये हैं. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ वीवी मार्तोलिया ने बताया इस वर्ष 1 जून को फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोली गई थी. जिसके बाद से वर्तमान तक घाटी में 6,247 भारतीय और 62 विदेशी पर्यटकों ने घाटी के दीदार किए हैं. उन्होंने कहा इस वर्ष पर्यटकों की आमद को देखते हुए बीते वर्षों से अधिक संख्या में पर्यटकों के घाटी में पहुंचने की उम्मीद है.

फूलों की घाटी हर 15 दिन में अपना रंग बदलती है. यहां दुर्लभ फूलों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं. फूलों की घाटी दुर्लभ हिमालयी वनस्पतियों से समृद्ध है. यहां जैव विविधता का अनुपम खजाना है. यहां 500 से अधिक प्रजाति के रंग बिरंगी फूल खिलते हैं. गौरतलब है 1932 में ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक स्मिथ ने फूलों की घाटी की खोज की.

पढे़ं-पर्यटकों के लिए खुल गई फूलों की घाटी, प्राकृतिक रूप से खिलते हैं 500 दुर्लभ प्रजातियों के पुष्प, पहले दिन 48 पर्यटक गए - Valley of Flowers opened

ABOUT THE AUTHOR

...view details