सोलन:जिला सोलन में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान सोलन शहर के वार्ड नंबर 6 गांधी मोहल्ला चौक में तीन युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 स्ट्रिप्स और 118 टेबलेट्स सिंथेटिक ड्रग्स के साथ ₹35200 की नगदी बरामद की है. मामले में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा धारा 18 ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की पहचान करण ठाकुर, शुभम, कनिका और मुकेश कुमार के रूप में हुई है.
28 मोबाइल फोन भी बरामद
एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से सिंथेटिक ड्रग्स के अलावा कमरे में एक कैरी बैग में रखे 28 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. इसके बारे में किसी भी तरह का बिल मुकेश कुमार पेश नहीं कर पाया है. मामले में पुलिस ने चोरी की धाराओं में भी केस दर्ज किया है.
आरोपी पहले भी सिंथेटिक ड्रग्स के साथ हुआ है गिरफ्तार