हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नैना देवी मंदिर में नवरात्रों में सोने चांदी के अलावा चढ़ा इतने करोड़ का चढ़ावा, 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - SHRI NAINA DEVI TEMPLE

इस बार भी हिमाचल के मंदिरों में शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. नैना देवी में ही 3 लाख अधिक श्रद्धालु पहुंचे.

शारदीय नवरात्रों में नैना देवी मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु
शारदीय नवरात्रों में नैना देवी मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 7:36 PM IST

बिलासपुर/धर्मशाला: हर वर्ष की भांति इस बार भी शारदीय नवरात्रों में विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर शीश नवाया. नवरात्रों में हिमाचल समेत दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए. इस दौरान श्रद्धालुओं ने एक करोड चार लाख 372 रुपए नगद चढ़ावे के तौर पर चढ़ाए. वहीं, 114 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना और 15 किलो 275 ग्राम चांदी भी चढ़ाई.

नैना देवी मंदिर के पुजारी लक्की शर्मा ने बताया कि, इस बार भी जिला प्रशासन और मंदिर ने शारदीय नवरात्रों में पुख्ता इंतजाम किए थे. इसके चलते लाखों श्रद्धालुओं ने बड़े आराम से माता के दर्शन किए.

वहीं, जिला कांगड़ा में मां चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र के दौरान करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने माथा टेका. इन नवरात्रों के दौरान मंदिर में 4 से पांच लाख रुपये तक का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने चढ़ाया. इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम धर्मशाला संजीव भोट ने बताया कि, 'इस नवरात्र के दौरान लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका है और करीब 4 से पांच लाख रुपये का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने चामुंडा मंदिर में चढ़ाया है. ये चढ़ावा केवल पर्ची के माध्यम से मंदिर न्यास को प्राप्त हुआ है. अभी मंदिर में लगे दानपात्र की गिनती होना बाकी है. इस वीरवार को मां चामुंडा देवी मंदिर में लगे दानपत्रों की गिनती भी की जाएगी, इसके उपरांत ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कितना चढ़ावा इस बार मंदिर में चढ़ाया गया है.'

एसडीएम ने बताया कि अभी मां चामुंडा देवी मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है और जिला प्रशासन की ओर से मंदिर न्यास को यह कह दिया गया है कि मंदिर के बाकी बचे निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा किया जाए, ताकि इस मंदिर में माथा टेकने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें: भगवान रघुनाथ के दर्शनों के लिए देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु, 4 पहर हो रही पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details