शिमला:आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की टिकट के 36 चाहवानों के नाम सामने आए हैं. बीते दिनों पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं और कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगे गए थे. जिसके लिए 10 हजार रुपये की फीस भी तय की गई थी.
किस सीट से कितने आवेदन ?
हिमाचल प्रदेश में कुल 4 लोकसभा सीटें हैं. पार्टी की ओर से चारों सीटों पर आवेदन मांगे गए थे. सबसे ज्यादा 16 आवेदन शिमला संसदीय क्षेत्र से मिले हैं जबकि सबसे कम 2 आवेदन मंडी लोकसभा क्षेत्र से मिले हैं. वहीं कांगड़ा संसदीय सीट से 13 नेताओं ने आवेदन किया है जबकि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से 5 आवेदन मिले हैं. गौरतलब है कि साल 2014 औऱ 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चारों सीटें जीती थी. इस बार बीजेपी चारों सीटें जीतने का दावा कर रही है. हालांकि साल 2021 में मंडी सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. मंडी लोकसभा से मौजूदा समय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद हैं. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए गठित केंद्रीय वॉर रूम के अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए हैं. अब इन पर चर्चा के बाद ही आगामी फैसला लिया जाएगा.
शिमला से आए आवेदन
शिमला संसदीय क्षेत्र से 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें शिमला ग्रामीण कोहबाग से पूर्व विधायक सोहन लाल, ठियोग तहसील के गांव कुठाड़ के सुरिंद्र सिंह बनोलटा, चौपाल तहसील के जुखड़ गांव के यशपाल तनाईक, ठियोग तहसील के गांव कनेवर के मोहन लाल बनोलटा, मशोबरा से डॉ अश्वनी कुमार, कोटखाई तहसील गांव मेघछाया बघाल के मेघराज धांगटा, नाहन से गुरदयाल सिंह पवंर, बद्दी के गांव चक्कन के एडवोकेट राम कुमार, शिमला ग्रामीण दाड़गी से धर्मिला हरनोट, पच्छाद के गांव दिलमन से डॉ पंकज मुसाफिर, जुब्बल के सोलंग गांव के कौशल मुंगटा, रोहडू के करासा से सोहन लाल जिलटा, पझौता राजगढ़ के गांव शकीन के बीरेंद्र जालटा, ठियोग पराला के बुद्धि राम जस्टा, शिमला से अमित नंदा व चौपाल के मड़ोग के प्रेम डोगरा ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है. गौरतलब है कि शिमला लोकसभा क्षेत्र में सिरमौर, सोलन और शिमला जिला आता है.