रायपुर:देश के संविधान को अपनाने के आज 75 वर्ष पूरे हो गए. इस अवसर पर देशभर में राष्ट्रव्यापी पदयात्रा के साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा "संविधान लोकतंत्र की आत्मा और भारत की एकता का मूल आधार है. सभी प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय संविधान के शिल्पी बाबासाहेब अंबेडकर जी व संविधान सभा के सभी सदस्यों को सादर नमन."
संविधान दिवस पर रायुपर में पदयात्रा:संविधान दिवस पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पदयात्रा का आयोजन किया गया है. कलेक्ट्रेट परिसर से अंबेडकर चौक तक पदयात्रा निकाली जा रही है. इस पदयात्रा में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए हैं. सीएम साय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मेडिकल कॉलेज से अंबेडकर चौक तक पदयात्रा: कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, खेल मंत्री टंकराम वर्मा सहित पूरी कैबिनट और विधायक मौजूद हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में सबसे पहले खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने संविधान दिवस के बारे में मौजूद लोगों को बताया. इसके बाद मंत्री केदार कश्यप ने संविधान की महत्वपूर्ण बातों का जिक्र करते हुए भीमराम अंबेडकर को नमन किया.