उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 20 पशु तस्कर हिरासत में; 10 ट्रक में भरे थे करीब 400 पशु, पुलिस ने सीज की गाड़ियां - KANPUR NEWS

पुलिस कर रही पूछताछ, अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी.

ट्रकों में भरे पशु
ट्रकों में भरे पशु (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 8:32 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 9:33 PM IST

कानपुर : कानपुर पुलिस ने बुधवार को पशु तस्करों के एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस का दावा है कि पशु तस्कर एक जिले से दूसरे जिले में बड़ी संख्या में पशुओं को तस्करी के लिए ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 20 तस्करों को 10 गाड़ियों के साथ पकड़ा है. पकड़े गये ट्रकों में करीब 400 जानवर क्रूरता के साथ ले जाए जा रहे थे. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


पुलिस के मुताबिक, बुधवार को कौशांबी से कानपुर होते हुए उन्नाव जिले की ओर जा रहे करीब 400 पशुओं से भरे 10 ट्रकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है. पुलिस ने पशुओं से लदी सभी गाड़ियों को सीज कर दिया है. पुलिस ने मौके से 20 तस्करों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि, पिछले कुछ समय से पुलिस की टीम ऐसे गैंग के सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए काम कर रही थी, जो अलग-अलग जनपदों से किसानों के पशुओं को चुरा लेते थे और फिर उन्हें लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. पुलिस की टीम देर रात गश्त और चेकिंग कर ऐसे वाहनों को चेक भी कर रही थी और गाड़ियों में पशुओं को ले जा रहे लोगों से पूछताछ भी कर रही थी.

इस मामले में एसीपी चकरी सुमित राम टेक ने बताया कि, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर 20 लोगों को गाड़ियों में पशु तस्करी के दौरान पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में करीब 400 पशु भी बरामद किए हैं. सभी गाड़ियों को पुलिस के द्वारा सीज कर दिया गया है. पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस उनके गैंग में जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश में अब जुट गई है. जल्द ही इस पूरी गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा.



बजरंग दल के नेता कृष्ण तिवारी ने बताया कि, ऐसे गैंग एक जनपद से दूसरे जनपद में जानवरों को स्लॉटर हाउस में बेचते हैं. उनका कहना है, कि यह लोग रात की अंधेरे में खासकर हाईवे के किनारे बसे गांव में से पशुओं को चुराते हैं और फिर पैसे के लालच में उन्हें भेजते हैं, जहां उन्हें बेचा जाता है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में पशु तस्कर गिरफ्तार; मुठभेड़ के दौरान बाल-बाल बचे दारोगा, आरोपी के पैर में लगी गोली - KANPUR NEWS

Last Updated : Feb 19, 2025, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details