राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली ने ली जेठ-बहू की जान, बकरी चराने जंगल गए थे दोनों - 2 died due to lightning - 2 DIED DUE TO LIGHTNING

शाहपुरा जिले के पंडेर थाना क्षेत्र के गांव तस्वारिया में बुधवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से जेठ-बहू की मौत हो गई. हादसे में दो ब​करियां भी चपेट में आ गई. इनमें से एक की मौत हो गई.

2 persons died due to lightning in Bhilwara
आकाशीय बिजली गिरने से जेठ-बहू की हुई मौत (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 4:18 PM IST

भीलवाड़ा. शाहपुरा जिले के पंडेर थाना क्षेत्र के तस्वारिया गांव में बुधवार शाम को बकरियां चराने गए जेठ-बहू पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. दोनों शवों को गुरुवार को पंडेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया गया. वहीं हादसे में एक बकरी की मौत व दूसरी गंभीर घायल हुई है.

पंडेर के सरपंच पति मुकेश जाट ने कहा कि पंडेर थाना क्षेत्र के तस्वारिया गांव में बुधवार को सुगना (55 वर्ष) पिता धन्ना लाल रेगर और कमला देवी (55 वर्ष) पत्नी छोटू लाल रेगर तस्वारिया के निवासी थे. मृतक धन्ना लाल रेगर की छोटे भाई की पत्नी मृतका कमला देवी रेगर थी. जों रिस्ते में जेठ-बहू लगते थे. दोनों बुधवार सुबह अपनी बकरियों को चराने जंगल में गए थे.

पढ़ें:आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रही 3 महिलाएं झुलसीं

शाम को अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर एक बकरी भी थी. उसकी भी मौत हो गई, जबकि एक अन्य बकरी घायल हो गई. जब बुधवार देर शाम 6 बजे तक बकरियां चराने गई कमला देवी घर पर नहीं आई, तो उसके पति छोटू लाल रेगर व पुत्र मुकेश कुमार उसे ढूंढ़ने के लिए जंगल में गए. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि जेठ-बहू दोनों मृत पाए गए हैं. ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से दोनों मृतकों के शव को रात्रि 8 बजे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडेर पहुंचाया गया. जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. जिनका पोस्टमार्टम गुरुवार को किया गया और शव परिजनों को सौंप दिए गए.

Last Updated : Jul 11, 2024, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details