राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर सीट पर 15 उम्मीदवार, शेखावत और उचियारड़ा में मुकाबला - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024, जोधपुर संसदीय सीट पर इस बार मुख्य तौर पर भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के बीच मुकाबला है. वहीं, मैदान में कुल 15 प्रत्याशी हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 9:59 PM IST

जोधपुर.आगामी लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी. ऐसे में एक और प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद अब जोधपुर संसदीय सीट पर कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें दो महिलाएं शामिल हैं, लेकिन यहां मुख्य तौर पर मुकाबला भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के बीच है. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकरी व कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि जोधपुर सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों की मंगलवार को बैठक बुलाई गई हैं, जिसमें दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. इसके अलावा सभी को एक मतदाता सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही चुनाव प्रचार कार्यक्रम को लेकर जो परमिशन दी गई थी, वो आज तक की ही थी. ऐसे में मंगलवार को बैठक में आगे की प्रक्रिया को लेकर चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान की इस सीट पर युवा बनेंगे 'विधाता', हर दल की नजर '25 फीसदी' पर

14 से होगी होम वोटिंग : जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि कर्मचारियों और पुलिस कार्मिकों की वोटिंग शुरू हो चुकी हैं. अभी तक एक हजार कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है. उन्होंने बताया कि यह क्रम अभी जारी रहेगा, जबकि बजुर्गों और अन्य के लिए आयोग द्वारा दी गई होम वोटिंग सुविधा की शुरुआत 14 अप्रैल को होगी. इसमें जिले के कुल 3476 मतदाता मतदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details