हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दिल्ली-बठिंडा के बीच चलने वाली ये 11 ट्रेनें 16 जनवरी तक रहेगी रद्द - 11 TRAINS CANCELED

शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 16 जनवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलेगा. इसके चलते रेलवे ने ट्रेन रद्द और डायवर्ट करने का फैसला लिया है.

11 TRAINS CANCELED
दिल्ली बठिंडा रेल रूट की ट्रेन रद्द (File photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 6, 2025, 10:52 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 9:12 AM IST

जींद:दिल्ली-बठिंडा के बीच आवागमन करने वाली 11 ट्रेनें 7 से 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी. वहीं तीन ट्रेनें बीच रास्ते से ही आवागमन करेंगी और 15 रूटों का रूट डायवर्ट किया जाएगा. इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 16 जनवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलेगा. इसके चलते रेलवे ने ट्रेन रद्द और डायवर्ट करने का फैसला लिया है.

यह कार्य दो चरणों में किया जाना है. पहले चरण में 26 दिसंबर से छह जनवरी तक किया गया और अब 7 से 16 जनवरी तक किया जाएगा. फिलहाल शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म बनकर तैयार हो चुके हैं. अब वहां कांटे और सिग्नल लगाने का कार्य चल रहा है. शकूरबस्ती के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 22480-79 शरबत दा भला, 04424 जींद-दिल्ली, 04456 जींद-दिल्ली, 04988 जींद से दिल्ली, 04453 नई दिल्ली से जींद, 04981 दिल्ली से जींद, 54035 दिल्ली से जाखल, 54036 जाखल से दिल्ली पैसेंजर ट्रेन सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी. इसके अलावा 04454 जींद से नई दिल्ली 04425 दिल्ली से नरवाना और 04457 दिल्ली से जींद पैसेंजर ट्रेन को 14 से 16 जनवरी तक रद्द रखा जाएगा. 12481-82 श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट को पांच से 16 जनवरी तक दिल्ली नहीं भेजा जाएगा. ये ट्रेन रोहतक स्टेशन से ही वापस लौटेंगी.

इन ट्रेनों का होगा रूट डायवर्ट :

  • 16318 श्री वैष्णो देवी कटरा छह से 13 जनवरी तक जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी.
  • 15744 बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस 7, 9, 10, 14 और 16 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए दिल्ली जाएगी.
  • 15743 बालूरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस 7, 8, 10, 12 और 14 जनवरी को दिल्ली, सोनीपत, गोहाना होते हुए जींद पहुंचेगी.
  • 12485 नांदेड़-अमृतसर सुपरफास्ट 9 और 13 जनवरी को नई दिल्ली से पानीपत होते हुए जींद आएगी.
  • 22941 इंदौर-उधमपुर 13 जनवरी को ओखला, नई दिल्ली, सोनीपत, गोहाना होते हुए जींद जाएगी.
  • 16032 श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 7, 10, 11 और 14 जनवरी को जींद से गोहाना सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी.
  • 11450 श्री वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर 15 जनवरी को जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी.
  • 12421 नांदेड़-अमृतसर आठ और 15 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी.
  • 16788 श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस नौ जनवरी को जींद गोहाना से सोनीपत होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी.
  • 14624 फिरोजपुर से सियोनी जाने वाली एक्सप्रेस 12, 14 और 16 जनवरी को जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी.
  • 19804 श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 12 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी.
  • 12439 नांदेड़-श्रीगंगानगर 12 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी.
  • 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस 12 और 14 जनवरी को दिल्ली से सोनीपत, गोहाना होते हुए जींद आएगी.

6 जनवरी तक शकूरबस्ती स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग :कुंडू जींद रेलवे जंक्शन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि आगामी 16 जनवरी तक शकूरबस्ती स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है, जिसके चलते दिल्ली-बठिंडा के बीच चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा 15 ट्रेनों को रद्द रखा जाएगा वहीं तीन ट्रेनें बीच रास्ते से ही वापस आएगी.

इसे भी पढ़ें :7 से 16 जनवरी तक दिल्ली-बठिंडा ट्रैक पर चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

Last Updated : Jan 7, 2025, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details