भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा (10th And 12th Exam) की संशोधित डेट शीट जारी कर दी है. बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं की डेट शीट में संशोधन किया गया है. उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी की 12 मार्च को होने वाली रसायन विज्ञान, लेखांकन व लोक प्रशासन विषय की परीक्षा 15 मार्च को तथा 15 मार्च को होने वाली राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा 12 मार्च को संचालित होगी.
10वीं और 12वीं बोर्ड की संशोधित डेट शीट जारी: इसके अतिरिक्त 18 मार्च को होने वाली गणित विषय की परीक्षा 20 मार्च तथा 20 मार्च को होने वाली समाजशास्त्र व उद्यमिता विषय की परीक्षा 18 मार्च को संचालित करवाई जाएगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सेकेंडरी की 28 फरवरी को होने वाली हिंदी विषय की परीक्षा 7 मार्च को एवं 7 मार्च को होने वाली गणित विषय की परीक्षा 28 फरवरी को संचालित करवाई जाएगी.