रुड़की: उत्तराखंड में तस्करों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन तस्कर पुलिस के हत्थे लगते रहते हैं. इसी क्रम में पिरान कलियर पुलिस ने 100 नशीले इंजेक्शन और 90 इंजेक्शन सिरिंज के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उक्त व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के सामने पेश किया गया. बहरहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.
धनौरी रोड पिपल चौक से तस्कर गिरफ्तार:बता दें कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सभी थानों की पुलिस को अवैध नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में पिरान कलियर थाना पुलिस द्वारा धनौरी रोड पिपल चौक के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 100 नशीले (Buprenorphine) इंजेक्शन और 90 इंजेक्शन की सिरिंज बरामद हुई हैं. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मुनव्वर निवासी नई बस्ती चक्की वाली गली (पिरान कलियर) बताया है.