दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में इन 5 बैटर्स ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके-छक्के

महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 23 फरवरी से शुरू होने वाला है. उससे पहले हम आपको उन बैटर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने इस लीग के पहले सीजन में अपने बल्ले से सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाए थे.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 6:27 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 7:04 PM IST

Harmanpreet Kaur and Alyssa Healy
हरमनप्रीत कौर और एलिसा हीली

नई दिल्ली:डब्ल्यूपीएल 2024 का दूसरा सीजन 23 फरवरी से शुरू होने वाला है3. इस सीजन की मेजाबानी बेंगलुरु और दिल्ली करने वाले हैं. इन दोनों जगहों पर 11-11 मैच खेले जाएगा. इस सीजन 5 टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएगा. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कई खिलाड़ियों ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. आज हम आपको डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा चौके छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

मेग लैनिंग ने लगाए सबसे ज्यादा चौके
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली बैटर दिल्ली कैपिटिल्स की कप्तान मेग लैनिंग रहीं थी. उन्होंने 9 मैचों में कुल 50 चौके लगाए थे. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की ऑलराउंड़र नेट सेवियर ब्रंट रही थी, इन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से 47 चौके लगाए थे. टॉप तीन में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली तीसरी बैटर ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक प्लेयर तालिहा मैक्ग्रा रहीं थीं, जिन्होंने यूपी वॉरियर्स की ओर से कुल 46 चौके लगाए थे. हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 बैटर्स में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है. जो मुंबई इंडियंस के लिए 44 चौके लगाकर नंबर 4 पर मौजूद रहीं थीं.

मेग लैनिंग

सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली बैटर

  1. मेग लैनिंग (दिल्ली कैपिटल्स) : चौके 50
  2. नेट सेवियर ब्रंट (मुंबई इंडियंस) : चौके 47
  3. तालिहा मैक्ग्रा (यूपी वॉरियर्स) : चौके 46
  4. हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस) : चौके 44
  5. एलिसा हीली (यूपी वॉरियर्स) : चौके 41

सोफी डिवाइन के नाम दर्ज हुए सबसे ज्यादा छक्के
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बैटर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सोफी डिवाइन रही थीं. न्यूजीलैंड की इस प्लेयर ने 8 मैचों में कुल 13 छक्के लगाए थे. भारत की शेफाली वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 10 मैचों में 13 छक्के लगाए और वो छक्के लगाने वाली बैटर्स में नंबर 2 बल्लेबाजी बनीं थीं. सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लाने वाली बैटर में टॉप 3 में इंग्लैंड की क्रिकेटर एलिस कैप्सी भी शामिल थी. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 10 छक्के लगाए थे और तीसरे नंबर पर अपना कब्जा किया था.

सोफी डिवाइन

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बैटर

  1. सोफी डिवाइन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : छ्क्के 13
  2. शेफाली वर्मा (दिल्ली कैपिटल्स) : छक्के 13
  3. एलिस कैप्सी (मुंबई इंडियंस) : छक्के 10
  4. हेली मैथ्यूज (दिल्ली कैपिटल्स) : छक्के 10
  5. हैरिस ग्रेस (यूपी वॉरियर्स) : छक्के 9
ये खबर भी पढ़ें :महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बैटर
Last Updated : Feb 21, 2024, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details