दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: वामसी कृष्णा ने मचाया तहलका, एक ओवर में ठोके 6 छक्के

आंध्र के बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने सीके नायडू ट्रॉफी में बल्ले से आग उगलते हुए रेलवे के गेंदबाज की जमकर पिटाई करते हुए 6 गेंदों में 6 छक्के लगा दिए हैं. वो ऐसा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 8:25 PM IST

Vamsi Krishna
वामशी कृष्णा

नई दिल्ली: सीके नायडू ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के सलामी बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने तूफाली बल्लेबाजी करते हुए तहलका मचा दिया है. उन्होंने बुधवार को कडप्पा के वाईएस राजा रेड्डी एसीए क्रिकेट स्टेडियम में 1 ओवर में 6 छक्के लगाकर रातों-रात सुर्खियां बटोर लीं हैं. उन्होंने आंध्र की ओर से रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर लाइमलाइट लूट ली है.

उनका एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) डोमेस्टिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक ओवर में 6 छक्के! आंध्र के वामशी कृष्णा ने कडप्पा में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में रेलवे के स्पिनर दमनदीप सिंह के एक ओवर में 6 छक्के लगाए'. उनकी इस धमाकेदार पारी ने एक बार फिर क्रिकेट के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया है.

आपको बता दें कि दमनदीप के एक ओवर में वामशी ने 36 रन लूट लिए. इसकी मदद से उन्होंने 64 गेंदों में 110 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी तेज पारी की बदौलत आंध्र ने पहली पारी में 378 रन बनाए. इसके जवाब में रेलवे ने 231 ओवर में 9 विकेट पर 865 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. ये मैच बराबरी पर छूट गया.

इस कारनामें के साथ कृष्णा रवि शास्त्री (1985), युवराज सिंह (2007) और रुतुराज गायकवाड़ (2022) के बाद एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. भारत की ओर से युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छक्के लगाए थे. उन्होंने टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ड बॉर्ड को 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे.

ये खबर भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी में धोनी से मिलना चाहते हैं ध्रुव जुरैल, रांची टेस्ट में मिलने की जताई उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details