नई दिल्ली: अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारत और आयरलैंड के बीच साउथ अफ्रीका के ब्लूमफ़ोन्टेन के मैंगौंग ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला जा रहा है. इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 301 रन बनाए हैं. आयरलैंड की टीम को जीत के लिए मिले 302 रनों के लक्ष्य का पीछा करेत हुए सिर्फ 29.4 ओवर में 100 रनों पर ढेर हो गई.
भारत की पारी - 301/7
इस मैच में भारत के लिए आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ने पारी की शुरुआत की लेकिन भारत को पहला झटका आदर्श के रूप में जल्दी ही लग गया. आदर्श 33 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद अर्शिन कुलकर्णी भी 55 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मुशीर खान और कप्तान उदय सहारन ने टीम के लिए शानदार साझेदारी की और टीम का स्कोर 236 रनों तक पहुंचाया. भारत को लिए उदय सहारन 84 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. तो वहीं ऑलराउंडर मुशीर खान ने शनादार शतकीय पारी खेली ये उनका अंडर 19 विश्व कप में भारत के लिए पहला शतक है.
मुशीर ने 106 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 118 रनों की पारी खेली. वो रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उनके अलावा अरवेल्ली राव ने 22 रन और सचिन धस ने 21 रन का योगदान दिया. आयरलैंड की ओर से ओलिवर रिले ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए तो वहीं, जॉन मैकनेली ने 2 विकेट अपने नाम किए.
भारत और आयरलैंड की प्लेइंग 11