नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच आगामी तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज की तारीखों और स्थानों का मंगलवार को ऐलान हो गया है. भारत अपने श्रीलंका दौरे के दौरान पल्लेकेले में तीनों टी20 और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीनों वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.
26 जुलाई से शुरू होगी टी20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 26 जुलाई से शुरू हो रही सफेद गेंद की सीरीज के लिए स्थानों की घोषणा की. पहला टी20 मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा, दूसरा टी20 27 जुलाई को खेला जाएगा और तीसरा और अंतिम टी20 29 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे.
कोलंबो में खेले जाएंगे तीनों वनडे
इसके बाद वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें कोलंबो रवाना होंगी जहां तीनों वनडे मैच खेले जाएंगे. सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे. यह नए मुख्य कोच गौतम गंभीर का पहला काम होगा, जो राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. वनडे सीरीज 1 अगस्त से शुरू होगी. दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 4 और 7 अगस्त को खेला जाएगा.
हार्दिक को मिल सकती है कमान
यह भी पता चला है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है और वे लाल गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. श्रीलंका में टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है, जो 2024 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के उप-कप्तान थे.