दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले - IND vs SL - IND VS SL

IND vs SL Schedule : बीसीसीआई ने भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के लिए तारीखों और स्थानों की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम पल्लेकेले में 3 टी20I और कोलंबो में इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. यह मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर की पहली सीरीज होगी. पढे़ं पूरी खबर

indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 10:42 PM IST

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच आगामी तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज की तारीखों और स्थानों का मंगलवार को ऐलान हो गया है. भारत अपने श्रीलंका दौरे के दौरान पल्लेकेले में तीनों टी20 और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीनों वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.

26 जुलाई से शुरू होगी टी20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 26 जुलाई से शुरू हो रही सफेद गेंद की सीरीज के लिए स्थानों की घोषणा की. पहला टी20 मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा, दूसरा टी20 27 जुलाई को खेला जाएगा और तीसरा और अंतिम टी20 29 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

कोलंबो में खेले जाएंगे तीनों वनडे
इसके बाद वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें कोलंबो रवाना होंगी जहां तीनों वनडे मैच खेले जाएंगे. सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे. यह नए मुख्य कोच गौतम गंभीर का पहला काम होगा, जो राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. वनडे सीरीज 1 अगस्त से शुरू होगी. दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 4 और 7 अगस्त को खेला जाएगा.

हार्दिक को मिल सकती है कमान
यह भी पता चला है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है और वे लाल गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. श्रीलंका में टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है, जो 2024 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के उप-कप्तान थे.

अगले सप्ताह हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जिम्बाब्वे में चल रही टी20 सीरीज के लिए हार्दिक और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया था. श्रीलंका सीरीज के लिए टीम की घोषणा अगले सप्ताह की जा सकती है.

भारत बनाम श्रीलंका टी20I सीरीज शेड्यूल :-

  • पहला टी20I :26 जुलाई
  • दूसरा टी20I : 27 जुलाई
  • तीसरा टी20I : 29 जुलाई

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल :-

  • पहला वनडे : 1 अगस्त
  • दूसरा वनडे : 4 अगस्त
  • तीसरा वनडे :7 अगस्त

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 11, 2024, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details