नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम एक बार फिर विश्व चैंपियन बन गई है. भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है तो वहीं, 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है. अब भारतीय टीम गुरुवार सुबह 6 बजे तक इंडिया पहुंच जाएगी. टीम इंडिया बारबाडोस से आज भारत के लिए उड़ान भर चुकी है. उनके देश में आने पर जोरदार स्वागत का कार्यक्रम बीसीसीआई ने बनाया है.
इस पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, 'भारतीय टीम को वापस लाने के लिए बीसीसीआई ने एयर इंडिया का विशेष विमान भेजा था. इसके अलावा फंसे हुए मीडियाकर्मियों को भी उसी उड़ान से वापस लाया जा रहा है. वे कल सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री ने सुबह 11 बजे अपने आवास पर टीम के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया है. इसके बाद वे विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां उनके सम्मान में नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो का आयोजन किया गया है'.