दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के सुपर-8 के मुकाबले हुए तय, जानें कब कहां और किस टीम से होगी टक्कर ? - T20 World Cup 2024

Team India Schedule in T20 World Cup 2024 Super-8 : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 चरण में जगह बना ली है. भारत को सुपर-8 चरण में कब, कहां और किस टीम से मुकाबला करना है. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

टीम इंडिया
team india (ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 11:05 PM IST

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप चरण अब अपने अंतिम दौर में है. इसके बाद टूर्नामेंट सुपर-8 राउंड में जाएगा. जिसमें शीर्ष 8 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को हराकर सुपर-8 का टिकट पक्का कर लिया है. इस खबर में अब आपको बताएंगे की सुपर-8 में भारत के मुकाबले किन टीमों से होने हैं.

सुपर-8 में भारत के मुकाबले
भारत को सुपर-8 में ग्रुप-1 में रखा गया है. टीम इंडिया को इस चरण में अपने ग्रुप की 3 टीमों से 3 मुकाबले खेलने हैं. भारत के अलावा ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं. इन दोनों टीमों ने सुपर-8 में जगह बना ली है. वहीं, 1 टीम कौन-सी होगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है. ग्रुप स्टेज की समाप्ति तक इस चौथी टीम का नाम भी सामने आ जाएगा.

भारत को सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. वहीं, टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 22 जून को एंटीगुआ में खेलेगी, जिसमें उसका सामना ग्रुप-D में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा, जो अभी तय नहीं हुआ है. इसके बाद भारत को सुपर-8 चरण का अपना तीसरा मुकाबला 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.

कौन-सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी
ग्रुप स्टेज से 4 ग्रुप की नीचे की 3-3 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जायेंगी. वहीं, चारों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 चरण में पहुंचेगी. टॉप-8 टीमों को सुपर 8 चरण के दौरान अन्य 2 ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें सेमीफाइनलिस्ट 4 टीमें निर्धारित करने के लिए सभी टीमों को अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ 3 मैच खेलने होंगे. सेमीफाइनल प्रत्येक सुपर-8 ग्रुप की शीर्ष 2 टीमों के बीच खेला जाएगा. जिसकी विजेता टीमें 29 जून को बारबाडोस में फाइनल खेलेंगी.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 14, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details