दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाक की हार के बाद सोशल मीडिया पर 'कुदरत का निजाम' वायरल, सुपर-8 में पहुंचने के लिए करनी होगी ये दुआ - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Pakistan Disqualify Super 8 Stage : पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत से हार के बाद सुपर-8 का सफर मुश्किल हो गया है. शुरुआती हार के बाद भाग्य पर निर्भर रहने वाली पाक के लिए सोशल मीडिया पर 'कुदरत का निजाम' वायरल हो रहा है. जानिए सुपर-8 में क्वालिफाई करने के लिए 'कुदरत का निजाम' क्यों हो रहा वायरल. पढ़ें पूरी खबर...

Fakhar zaman prayers
फखर जमान शतक लगाने के बाद ईश्वर का अभिवादन करते हुए फाइल (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 1:19 PM IST

नई दिल्ली :भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाक की हार से उसकी सुपर-8 की उम्मीदें धूमिल हो गई है. रविवार को खेले गए करीबी और रोमांचक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के साथ जहां, भारतीय टीम की सुपर-8 की स्थिति मजबूत हुई है वहीं, पाकिस्तान को 'कुदरत के निजाम' पर पूरा-पूरा भरोसा करना होगा. एक बार फिर से पाकिस्तान के लिए कुदरत का निजाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, विश्व कप में 20 टीमें भाग ले रही हैं जिनको पांच-पांच टीमों के 4 ग्रुप्स में बांटा गया है. हर ग्रुप्स से टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी और बाकी तीन टीमों के वर्ल्ड कप का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. ऐसें में भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए का हिस्सा हैं. भारत ने अभी तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं वहीं, पाक को अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

दो मैच हार चुकी पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम पहले वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में वर्ल्ड कप खेल रही यूएसए के खिलाफ पहला मुकाबला हार गई थी, उसके बाद वह भारत से भी हार गई. भारत और यूएसए ग्रुप ए में टॉप पर हैं. पाकिस्तान के पास फिलहाल 2 मुकाबले बचे हैं अगर वह दोनों मुकाबले जीत भी जाती है तो भी उसके सुपर-8 में पहुंचने की गारंटी नहीं है.

यूएसए की हार की करनी होगी दुआ
यूएसए के भी फिलहाल दो मुकाबले बचे हैं, जो कि अगर वह एक मुकाबला भी जीत जाती है तो उसका पहले या दूसरे पर रहना तय है, और पाकिस्तान वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर हो जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान को सुपर-8 में क्वालीफाई करने के लिए दोनों मुकाबले तो जीतने तो हैं ही और यूएसए के दोनों मुकाबलों में हार की दुआ करनी होगी. पाकिस्तान दोनों मुकाबले अच्छी रन रेट से जीते और यूएसए अपने दोनों मुकाबले हारे तब पाकिस्तान का चांस है. ऐसे में उसे कुदरत के निजाम पर पूरा-पूरा भरोसा करते हुए दुआ करनी होगी.

क्या है कुदरत का निजाम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हर साल वर्ल्ड कप में दूसरी टीमों पर निर्भरता रहती है. खराब परफॉर्मेंस और मैच हारने के बाद टीम का क्वालीफाई करने का गणित दूसरी टीमों की हार जीत पर निर्भर रहता है. ऐसे में पाकिस्तानी फैंस हार जीत की दुआ मांगते हैं और ऐसा होने पर इसे कुदरत का निजाम बताते हैं. कि, कुदरत ने पाकिस्तान को क्वालीफाई करने के लिए यह निजाम बनाया है. 2022 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम बाहर होते-होते कुदरत के निजाम की वजह से ही सेमीफाइनल में पहुंच पाई थी.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक जैसा 'हार्ड' कोई नहीं, आईपीएल का विलेन वर्ल्ड कप में बन गया हीरो
Last Updated : Jun 10, 2024, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details