नई दिल्ली:टी20 विश्व कप 2024 के लीग स्टेज के 33वें मैच में ग्रुप ए से भारत कनाडा से आज रात 8 बजे भिड़ने वाली हैं. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड़ अपने नाम करने का मौका होगा. विराट पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच सकते हैं.
बाबर को पछाड़ आगे निकल सकते हैं कोहली
बाबर आजम ने 115 टी20आई पारियों में 4113 रन बनाए हैं. इसके साथ वो सबसे ज्यादा टी20आई रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर 1 पर बने हुए हैं. विराट कोहली के नाम 112 पारियों में 4042 रन बनाए हैं. इस समय विराट बाबर से 71 रन पीछे हैं. कनाडा के खिलाफ विराट 72 रन बनाते ही बाबर से आगे निकल जाएंगे और टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.